तेज धमाके के साथ बैटरी फटी, बड़ा हादसा टला
स्कूल वैन बच्चों को ले जा रही थी इसी दौरान वैन की बैटरी अचानक से फट गई, वैन में तेज धमाका हुआ और हाईवे पर अफरा तफरी का माहौल हो गया, बैटरी के तेजाब से चार छात्राएं झुलस गई।
दरअसल मामला ट्रांस यमुना क्षेत्र के भाटिया पेट्रोल पंप के पास का है, जब जॉन्स मैरी स्कूल की छुट्टी हुई तो बच्चों को वैन घर पर छोड़ने जा रही थी, इसी दौरान अचानक से वैन की बैटरी फट गई और चार छात्राएं झुलस गईं।
गनीमत की बात यह रही के किसी के गंभीर चोटें नहीं आईं हैं। अन्यथा कोई बड़ा हादसा हो सकता था।