आगरा में फॉर्च्यूनर कार के लिए पत्नियों को मारपीट कर घर से निकला ,दो सगी बहिनो की शादी दो सगे भाइयो से हुई थी चार साल पहले,मामला परामर्श केंद्र पंहुचा

आगरा में फॉर्च्यूनर की मांग पूरी न होने पर पति ने पत्नी के साथ की मारपीट,मारपीट कर पत्नी को निकाला घर से ,मामला पहुंचा परामर्श केंद्र,

कहते है पिता बेटी की शादी धूमधाम से करने के लिए अपनी जमा पूंजी लगा देता है ,लेकिन इसके बाद अगर बेटी को ससुराल में दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाय तो एक पिता पर क्या बीतती होगी,ऐसा ही एक मामला आगरा शहर में देखने को मिला ,दहेज रूपी दानव पति ने अपनी पत्नी को शादी के 4 साल बाद दहेज के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया दहेज में फॉर्च्यूनर कार मांगना शुरू कर दिया यहां तक की पत्नी के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया ,पत्नी मना करती रही पति लगातार प्रताड़ित करता रहा,
दरसल दो सगी बहिनों की शादी वर्ष 2020 में दो सगे भाइयों से हुई थी शादी के 4 साल तक सब कुछ ठीक चला लेकिन उसके बाद पत्नियों से फॉर्च्यूनर की मांग होने लगी .

प्रताड़ना के साथ साथ पत्नियों के साथ मारपीट की जाने लगी हद तो तब हो गई जब दहेज रूपी दानवों ने दो पत्नियों को घर से निकाल दिया ,दोनो बहिने अब मायके रह रही है ,पीड़ित दोनो बहिनों ने पुलिस से शिकायत की मामला परामर्श केंद्र पहुंच गया , परामर्श केंद्र में लगातार सुनवाई चल रही है समझोता कराने के प्रयास किए जा रहे है ,दोनो आरोपी पति आरोपों को निराधार बता रहे है उनका कहना है की उन्होंने कोई फॉर्च्यूनर की मांग नहीं की है।