महिला को बेसुध कर लूटे आभूषण,लुटेरे हुए फरार
आगरा में लगातार लूट व छिनैती की घटनाओं में इजाफा देखने को मिल रहा है। और पुलिस भी लगातार लुटेरे पर शिकंजा करने का प्रयास कर रही है। लेकिन अब एक ताजा मामला सामने आया है जिसमें थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के अंतर्गत एक महिला के साथ लूट व छिनैती की वारदात को अंजाम दिया गया है।
घटना को एक बच्चा सहित महिला पुरुष ने बस पूछने के बहाने अंजाम दिया है। दरअसल पूरा मामला थाना एत्माद्दौला क्षेत्र का है। लुटेरे महिला को ऑटो में बिठाकर रामबाग की तरफ ले गए और महिला के ऊपर बातचीत के दौरान एक कपड़ा झाड़ दिया, जिससे महिला बेसुध हो गई, इसी दौरान लुटेरों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है। लुटेरे पीड़ित महिला के पहने हुए आभूषण एवं सामान लेकर नौ दो ग्यारह हो गए,
वहीं जब महिला होश में आई तो पीड़ित महिला ने परिजनों को अपनी आपबीती बताई, कि उसके साथ लूट की वारदात घटित हो चुकी है। इस पूरे घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुड़ गई है।