आगरा में एक दर्दनाक हादसे में पिता की आंखों के सामने मां और बेटे की मौत हो गई ,पिता के सामने ही चार माह के मासूम ने दम तोड़ दिया परिजनों को सूचना मिलने पर चीख पुकार मच गई,
यह हादसा देर शाम का है हादसे में महिला और उसके 4 महीने की बेटे की मौत हो गई, घटना के बाद आसपास के लोग एकत्रित हो गए और मौके पर जाम लगा दिया,
आगरा थाना ताजगंज क्षेत्र के बजहेरा गांव के पास यह हादसा हुआ ,आगरा थाना ताजगंज क्षेत्र के कोटली की बगीची निवासी पवन अपनी ससुराल बांगुरी एक शादी समारोह में अपनी पत्नी और चार माह के बेटे के साथ जा रहे थे,बह अपनी पत्नी पार्वती और बेटा चित्रांश के साथ बाइक द्वारा जा रहे थे तभी दिगनेर की तरफ से आ रहे एक कैंटर ने ओवरटेक करते समय बाइक को रौंद दिया जिसमें मां और बेटे उछलकर बाइक से दूर जा गिरे, हालांकि पवन ने बचने के लिए बाइक को मोड़ने का भी प्रयास किया लेकिन वह संतुलन नहीं साध पाए और बाइक सड़क किनारे गड्ढे में चली गई हादसे में पत्नी पार्वती और बेटा चित्रांश उछलकर दूर जा गिरे,
घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची, मौके पर पहुंच कर दोनों की शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है,