फ़र्ज़ी ज़मानत कराने वाले गैंग का पुलिस ने किया भंडाफोड़, ज़मानत कराने का लेते थे ठेका।

फ़र्ज़ी ज़मानत कराने वाले गैंग का पुलिस ने किया भंडाफोड़, ज़मानत कराने का लेते थे ठेका। कुल अभियुक्त किए गिरफ़्तार

आगरा पुलिस ने एक ऐसे गैंग का भंडाफोड़ किया है। जो अपराधियों की फ़र्ज़ी ज़मानत कराते थे। थाना सदर बाज़ार पुलिस और एस टी एफ की टीम इस बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है। दरअसल इस गैंग के सदस्य जेल में बंद अपराधियों की ज़मानत कराने के नाम पे रुपए लेकर ठेका लिया करते थे। अब आगरा पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए इन्हें दबोचा है।

सदर बाज़ार पुलिस और एस टी एफ टीम की संयुक्त कार्यवाही सामने आयी है। जिसमें फ़र्ज़ी ज़मानत करने वाले 2 अभियुक्त गिरफ़्तार किए है। वहीं फ़र्ज़ी तरीक़े से ज़मानत पाने 5 अभियुक्तों को भी गिरफ़्तार किया गया है। कुल 7 अभियुक्तों को गिरफ़्तार किया गया है। इनसे पूछताछ के दौरान कुछ अन्य लोगों के भी नाम प्रकाश में आए हैं।

पुलिस उन पर भी शिकंजा कसने की बात कह रही है, बताया गया है पकड़े गए अभियुक्तों पर पहले से कई केस दर्ज है। पकड़े गए अभियुक्त अलग अलग थाना क्षेत्रों के रहने वाले है। पुलिस ने इनके क़ब्ज़े से भारी मात्रा में फ़र्ज़ी ज़मानत करने का ज़ख़ीरा भी बरामद किया।

पुलिस ने इनके पास से भारी मात्रा में कूट रचित आधार कार्ड, मुहर, वर्क रजिस्ट्रेशन, बीमा दस्तावेज, वर्क तहसील, थाने की फ़र्ज़ी रिपोर्ट, लैपटोप, सील सर्वे, मय नमूना मुहर, बाइक मोबाइल फ़ोन, क़रीब 26000 हज़ार रुपए की नगदी बरामद की गयी है। ACP पीयूष कांत राय ने बताया है इन सबको गिरफ़्तार कर जेल भेजा जा रहा है।