थाना पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला नयापुरा का एक मामला सामने आया है, जिसमें किसान के बाड़े में 16 बकरियां बंधी हुई थी, जिन्हें किसी अज्ञात जंगली जानवर के द्वारा शिकार बना लिया गया, जंगली जानवर ने सभी 16 बकरियों को मौत के घाट उतार दिया, इस घटना से किसान व किसान के परिजनों में हड़कंप मचा हुआ है।
किसान ने जब सुबह अपने बाड़े में जाकर देखा तो चारों तरफ मृत अवस्था में बकरियां पड़ी थी, इस दृश्य को देखकर किसान के होश उड़ गए, बताया गया है कि 3 लाख से अधिक की बकरियों का अचानक शिकार होने से पशुपालक बर्बाद हो गया है। पशुपालक ने प्रशासन से भी मदद की गुहार लगाई है, चंबल का किनारा होने के कारण पूर्व में भी गांव में जंगली जानवर पशुओं पर हमला कर चुके हैं।
इस घटना से गांव में दहशत का माहौल हो गया है।