आगरा में सिंधी बाजार के पास हॉस्पिटल रोड पर दर्जनों दुकानों में आग लगने का मामला सामने आया है। जिसमें आग का तांडव देखने को मिला है, तस्वीरों के माध्यम से आप देख सकते हैं कि देखते ही देखते आग विकराल रूप धारण कर लिया और चारों तरफ धुएं के बादल दिखाई देने लगे, दुकानदारों व मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई, इस दौरान दुकानों में बैठे दुकानदारों ने बमुश्किल भाग कर अपनी जान बचाई है, जानकारी के अनुसार एक के बाद एक दर्जनों दुकानों को आग ने अपनी चपेट में ले लिया है।
वहीं आग लगने की सूचना फायर विभाग को दी गई है। फायर विभाग की टीमों ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला हुआ है। वही आग लगने के कारण अभी स्पष्ट नहीं है। आग पर काबू पाने के लिए एयर फोर्स से मदद मांगी गई है, एयर फोर्स से फायर बिग्रेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची है। और आज पर काबू पाने के प्रयासों में जुटी हुई है।