इन दिनों तापमान चरम सीमा पर हैं आमजन मानस का बुरा हाल है तो जानवर भी बेहद परेशान है लगातार उमस भरी गर्मी से पालतू जानवर परेशान दिखाई दे रहे है खास तौर से पालतू कुत्ते बिल्ली परेशान है ,
पशु चिकित्सिक डा संजीव नेहरू ने एडवाइजरी जारी की है ,घर में पालतू डॉग्स और केट्स का विशेष ध्यान रखे बढ़ती गर्मी पालतू जानवरों को उग्र बना रही है ,इस वजह से डॉक्टर संजीव नेहरू ने बताया की पालतू डॉग और केटस को इलेक्ट्रोल पावडर दिन में दो से तीन बार दिया जाय,बही ठंडी जगह पर रखे,अधिक से अधिक दही खिलाए ,अगर पालतू जानवर गर्मी के चपेट में आता है तो डिहाईड्रेशन का शिकार हो सकता है जिस वजह से पालतू जानवर की जान भी जा सकती है ,खाने के साथ साथ पानी में एक एक चम्मच ग्लूकोज या इलेक्ट्रोल पावडर अवश्य दे ,