आगरा थाना सदर क्षेत्र में एसी रिपेयरिंग की दुकान में भीषण आग लग गई आग इतनी तेज थी की आस पास के लोग पास नही पहुंच पाए ,इस घटना में एक फायर कर्मी घायल हुआ है
दरसल थाना सदर क्षेत्र के राजपुर चुंगी पर स्थित जगदीश शर्मा की एसी रिपयेयर की दुकान है आज सुबह दुकान में कंप्रेशर फटने से आग लग गई आग इतनी तेज थी की दुकान से बाहर आग की लपटे निकल रही थी धुएं के गुबार उठ रहे थे ,आनन फानन में स्थानीय पुलिस ने फायर बिग्रेड को सूचना दी ,मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया इस दौरान एक कैंप्रेशर फटा जिससे एक दमकल कर्मी भी घायल हो गया जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेज है बताया जा रहा हैं कंप्रेशर फटने से आग लगी है फिलहाल पुलिस और फायरकर्मी जांच पड़ताल में जुटे हुए है