आगरा में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री का खुलासा किया है, और मौके से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।।
आगरा थाना शाहगंज पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि क्षेत्र के पथौली में अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री संचालित हो रखी है। जिसके बाद एसीपी ने थाना पुलिस के साथ मिलकर फैक्ट्री में छापा मारा। पुलिस ने मौके से अवैध तमंचा बनाते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ ने इन्होंने बताया कि इनके अन्य साथी भी है, जो काम करते है। यह लोग तमंचे बनाकर आगरा समेत राजस्थान, एमपी, हरियाणा, दिल्ली एनसीआर सहित आसपास के जिलों में बेचते थे। एक तमंचा बनाने में एक हजार से 1.5 हजार रुपए लगते थे, यह इन तमंचों को 3 से 5 हजार में बेचते थे। पुलिस ने मौके से 10 तमंचे, चार कारतूस, 35 प्रकार के तमंचा बनाने के औजार बरामद किए है। पुलिस का दावा है कि इनके जो अन्य साथी है, उनको भी जल्द से जल्द गिरफ्तार करके जेल भेज दिया जाएगा, और जो लोग अवैध तरीके से तमंचा खरीदते थे, उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।