22 अप्रैल को आगरा में सीएम योगी की जनसभा, मिनट टू मिनट कार्यक्रम हुआ जारी
देश में लोकसभा चुनाव का बिगुल बजाने के बाद अब हर ओर चुनावी शोर सुनाई दे रहा है, जहां हर पार्टी अपनी जोर आजमाइश में लगी है तो वहीं भारतीय जनता पार्टी भी पीछे नहीं है, 22 अप्रैल को सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ फतेहपुर सीकरी लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी राजकुमार चाहर के समर्थन में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे, इसको लेकर मिनट टू मिनट कार्यक्रम जारी हो चुका है, 22 अप्रैल को सीएम योगी आदित्यनाथ 11:10 पर आगरा खेरिया एयरपोर्ट पहुंच जाएंगे और वहां से हेलीकॉप्टर से रामवीर क्रीड़ास्थल किरावली पहुंचेंगे और फिर कार द्वारा जनसभा स्थल पर पहुंचकर उसे संबोधित करेंगे, गौरतलब है कि भाजपा प्रत्याशी राजकुमार चाहर के नामांकन में डिप्टी सीएम भी आए थे।