अवैध देशी शराब की बिक्री करने वाले दो अभियुक्त आबकारी विभाग एवं पुलिस ने किए गिरफ्तार।
आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत कमिश्नरेट आगरा के थाना डौकी पुलिस एवं आबकारी विभाग की टीम ने बड़ी कार्यवाही की है। जिसमें अवैध बिक्री करने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।डौकी पुलिस एवं आबकारी विभाग की टीम के द्वारा अवैध शराब की बिक्री करने वाले दो अभिक्तों को गिरफ्तार किया है इनके कब्जे से 40 देसी शराब के पौआ एवं 28 बीयर की कैन बरामद की गई है।
पुलिस आयुक्त आगरा के निर्देशन में अवैध शराब की तस्करी एवं बिक्री पर अंकुश लगाने एवं संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाया जा रहा है। इसी के अंतर्गत प्रभारी निरीक्षक डौकी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए है.