गेहूं निकलते समय थ्रेसर में आया 12 वर्षीय बालक, मौके पर हुई मौत,
आगरा के थाना फतेहाबाद क्षेत्र के अंतर्गत गांव बलैया का एक दर्दनाक हादसे का मामला सामने आया है, जिसमें एक किसान अपने खेत में थ्रेसर के द्वारा गेहूं निकलवा रहे थे, इसी दौरान 12 वर्षीय बालक थ्रेसर में फंस गया और थ्रेसर के अंदर चला गया, आनन फानन में थ्रेसर को बंद किया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी, आधे से ज्यादा बालक का शरीर थ्रेसर के अंदर जा चुका था।
जिससे बालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, परिजनों में भी कोहराम मच गया। दरअसल मामला थाना फतेहाबाद के गांव बलैया का है, जिसमें किसान भीकम अपने खेत में थ्रेसर से गेहूं निकलवा रहे थे, इसी दौरान 12 वर्षीय केशव थ्रेसर के अंदर चला गया, केशव की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।