वाहन चोरी करने वाले गैंग का पुलिस ने किया खुलासा,चोरी की 8 बाइक बरामद
थाना बसई अरेला पुलिस एवं सर्विलांस सेल व एसओजी पूर्वी जोन की संयुक्त कार्यवाही सामने आई है, पुलिस के द्वारा वाहन चोरी करने वाले एक गैंग का खुलासा किया है, दरअसल पूरा मामला थाना बसई अरेला क्षेत्र का है। पुलिस के द्वारा तीन शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।
दरअसल एक व्यक्ति अपनी बाइक के द्वारा एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गया था। इसी दौरान उसकी बाइक को अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर लिया गया, पीड़ित व्यक्ति ने थाना बसई अरेला पर तहरीर दी और पुलिस ने भी मामले मैं कार्रवाई शुरू कर दी अब पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
इसके साथ ही पुलिस ने गिरफ्तार हुए अभियुक्तों की निशान देही के आधार पर कुल 8 मोटरसाइकिल बरामद की है। एसीपी ने जानकारी देते हुए कहा कि गिरफ्तार हुए अभियुक्तों का एक लंबा आपराधिक इतिहास है। और इन सब पर दर्जनभर से अधिक मुकदमे भी चल रहे हैं।
पुलिस ने के कब्जे से 8 मोटरसाइकिल, एक तमंचा अन्य सामान बरामद किया है।