चोरी व लूट की घटना में संलिप्त 10 हजार के इनामी को पुलिस ने दबोचा,
पुलिस कमिश्नरेट आगरा लगातार अपराधियों पर शिकंजा कसने का प्रयास कर रही है। इसी क्रम में थाना हरी पर्वत पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए चोरी व लूट की घटना कारित करने वाले इनामी वांछित गैंगस्टर अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
थाना हरी पर्वत पुलिस टीम चुनाव की दृष्टिगत क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने हेतु संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तार हेतु गस्त कर रही थी। इस दौरान सूचना प्राप्त हुई, गैंगस्टर के अभियोग में इनामिया वांछित चल रहा अभियुक्त आईएसबीटी बस स्टैंड पी पी नगर के पास मौजूद है। इस पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए इसे गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने इस अभियुक्त के ऊपर ₹10000 का इनाम भी घोषित किया था, दरअसल बीते दिनों अवैध असलाह का उपयोग कर थाना सिकंदरा क्षेत्र के अंतर्गत लूट व चोरी की घटनाएं इस अभियुक्त के द्वारा कारित की गई थी इस संबंध में थाना सिकंदरा पर अभियुक्त के विरुद्ध अभियोग भी पंजीकृत किए गए थे।