पूर्व मुख्यमंत्री का आगरा दौरा हुआ तय, जनसभा को करेंगे संबोधित

पूर्व मुख्यमंत्री का आगरा दौरा हुआ तय, 29 अप्रैल को जनसभा को करेंगे संबोधित,

आगरा की दोनों लोकसभा सीटों के लिए तीसरे चरण में 7 मई को चुनाव होना है। और राजनीतिक पार्टियों चुनाव प्रचार में जोर शोर के साथ जुट गई है। इसी को लेकर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आगरा में एक जनसभा को संबोधित करने आ रहे हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव विशेष वायुयान से खेरिया सिविल एयरपोर्ट पहुंचेंगे, फिर हेलीकॉप्टर के द्वारा कार्यक्रम स्थल जीआईसी ग्राउंड पर पहुंचेंगे और एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

समाजवादी पार्टी के द्वारा आगरा लोकसभा से सुरेश कर्दम को प्रत्याशी बनाया गया है, तो वही फतेहपुर सीकरी लोकसभा से इंडी गठबंधन से कांग्रेस के रामनाथ सिकरवार मैदान में है। दोनों ही प्रत्याशियों की समर्थन में जीआईसी ग्राउंड में अखिलेश यादव जनसभा को संबोधित करने आ रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक पूर्व मुख्यमंत्री 29 अप्रैल 2024 को पंचकुइयां स्थित जीआईसी ग्राउंड में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।