आगरा लोकसभा सुरक्षित सीट से बसपा प्रत्याशी पूजा अमरोही आज नामांकन करने लिए ज़िला मुख्यालय पहुँची, नामांकन के दौरान उन्होंने कई अहम मुद्दों के बारे अपनी बात रखी, बसपा प्रत्याशी ने कहा कि आगरा पर्यटन की नगरी है इसलिए आगरा में देश विदेश से पर्यटक आते है, पर्यटकों की सहूलियत के आगरा में एक अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा होना चाहिए। साथ उन्होंने कहा कि आगरा में लम्बे समय से बैराज की माँग की जा रही है लेकिन अब बैराज का कोई नामोनिशान नहीं है , रोज़गार को लेकर जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा बेरोज़गारी इस समय की सबसे बड़ी समस्या है। दरअसल उन्होंने जनता की सबसे बड़ी समस्या महंगाई को बताया है। यही नहीं जब उनसे बाहरी प्रत्याशी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा मोदी जी गुज़रात से वनारस में चुनाव लड़ सकते तो में फिर भी एटा से हूँ।
इसी दौरान फ़तेहपुर सीकरी लोकसभा सीट से बसपा प्रत्याशी पंडित रामनिवास शर्मा भी नामांकन करने के लिए ज़िला मुख्यालय पहुँचे, मीडिया से रूबरू हो हुए उन्होंने अपनी बात रखी, उन्होंने कहा चुनाव जीतने के बाद सबसे पहली प्राथमिकता क़ानून व्यवस्था रहेगी, क़ानून व्यवस्था बहुत ख़राब हो चुकी है, अवैध क़ब्ज़े हो रहे है। साथ ही फ़तेहपुर सीकरी से बसपा प्रत्याशी पंडित रामनिवास शर्मा का कहना हैं कि सबसे पहली प्राथमिकता जनता को होने वाली समस्याओं से निजात दिलाना होगी। आगरा लोकसभा सुरक्षित सीट एवं फ़तेहपुर सीकरी लोकसभा सीट बसपा के दौनों ही प्रत्याशियों जीत का दावा किया है,