आगराथाना हरीपर्वत क्षेत्र में हुई डकैती हत्या मामले में पुलिस ने एक आरोपी और किया गिरफ्तार,पुलिस ने मामले में अब तक दो आरोपी किए गिरफ्तार,चार आरोपी अभी भी फरार

आगरा थाना हरी पर्वत क्षेत्र में हुई डकैती और हत्या के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है जिसके कब्जे से एक ऑटो जिससे घर के बाहर रेकी की थी एक तमंचा और कुछ नगदी बरामद की है,

पूरा मामला

आगरा थाना हरी पर्वत क्षेत्र के विजय नगर में केमिकल व्यापारी दिलीप गुप्ता के यहां डकैती की घटना को अंजाम दिया गया था जिसमे केमिकल व्यापारी दिलीप गुप्ता और उनकी पत्नी के साथ जमकर मारपीट की गई जिसमे दिलीप गुप्ता की मौत हो गई पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई जिन्हे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था,पुलिस तभी से इन आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी ,पुलिस ने इस घटना में शामिल राजू कुशवाह को आईएसबीटी से मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया था पूछताछ में पुलिस के सामने कासिम,अंशू ठाकुर, लोकेश ,राजू कुशवाह,भोला और शालिव के नाम सामने आए ,पुलिस की पूछताछ में पता चला कि लोकेश नाम का युवक केमिकल व्यापारी दिलीप गुप्ता के यहां नौकरी करता था उसी ने कासिम को जानकारी दी के जिनके यहां बो काम करता है उनके यहां हर वक्त बड़ा केश रहता है बस इसी को लेकर कासिम ने डकैती डालने का प्लान बना लिया ,कासिम ने अंशू ठाकुर लोकेश राजू कुशवाह,और भोला और शालिव के साथ योजना बना डाली,घटना के समय घर के बाहर भोला और शालिव ने घर के बाहर रेकी की और अन्य लोगो ने घर के अंदर वारदात को अंजाम दिया,

भोला से पूछताछ के दौरान मिली जानकारी,

पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त से बरामद तमंचा और लोडर के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर बताया कि वह लोग जुए और नशे की आदि हो गये थे, जिस कारण उस पर काफी कर्ज हो गया था और उसके दोस्तों ने मिलकर व्यापारी के घर लूट की योजना बनाई थी जिसमें रूपयों के लालच में आकर वह भी इस लूट की घटना में शामिल हो गया था, कासिम ने लूट की सारी योजना बनायी जिसमें कासिम, लोकेश, आशू ठाकुर, राजू कुशवहा को घर में घुसना था। मुझे और शालिव को अपने-अपने असलाह के साथ टैम्पू पर रैकी करनी थी जब मदद की जरूरत होती तब मदद करने की योजना थी दिनांक 01.04.2024 को चारों लोगों ने घर में घुसकर दम्पति को मारपीट व बंधक बनाकर लूट की घटना को अंजाम दिया गया था,

पुलिस को मौके से सीसीटीवी फुटेज मिले जिसमे इन सभी के होने की पुष्टि हो गई, अब घटना की परते दर परते खुलती चली जा रही है ,अभी पुलिस की गिरफ्त से चार आरोपी दूर है जिन्हे पुलिस तलाश कर रही है