आगरा थाना एतमाउदौला क्षेत्र में एक आइस फेक्ट्री में अमोनिया गैस के रिसाव होने पर अफरा तफरी मच गई लोगो को सांस लेने में दिक्कत होने लगी ,कुछ ही देर में आसपास के लोग घरों से बाहर निकल आए और उन्होंने हंगामा करना शुरू कर दिया फेक्ट्री के बाहर रोड पर जाम लगा दिया इसे देख फेक्ट्री मालिक वहां से फरार हो गया ,फिलहाल फेक्ट्री में रिसाव को बंद कर सील कर दिया है,
आगरा एतमाउदौला क्षेत्र में गर्ग आइस फेक्ट्री है फेक्ट्री के संचालक कमलानगर निवासी प्रखर गर्ग है ,फेक्ट्री के आसपास रिहायशी इलाका है शाम 6 बजे अचानक फेक्ट्री में अमोनिया गैस का रिसाव होने लगा जिसके बाद सबसे पहले फेक्ट्री के अंदर मोजूद कर्मचारी भाग खड़े हुए क्यों की अमोनिया गैस की वजह से सांस लेने में दिक्कत होने लगी ,जैसे ही रिसाव तेज हुआ तो आस पास के लोगो को भी सांस लेने में दिक्कत होने लगी कई बच्चे उल्टियां करने लगे चार बच्चे बेहोश भी हो गए,इसके बाद क्षेत्रीय लोगों ने फेक्ट्री के बाहर जाम लगा दिया
आनन फानन में स्थानीय पुलिस ने दमकल कर्मियों को सूचना देकर मौके पर बुलाया दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद गैस के रिसाब को रोका गया तब कही हालात सामान्य हुए फिलहाल फेक्ट्री को सील कर दिया गया है जांच कराकर कार्यवाही की जाएगी ,