आगरा तमिलनाडु के मदुरई से चलकर आज बुलेटरानी नाम से मशहूर राजलक्ष्मी नंदा अपना लगभग 21000 किलोमीटर का सफर तय करने के बाद आगरा पहुंची,
वोट फॉर नेशन वोट फॉर मोदी का नारा लेकर राजलक्ष्मी नंदा आज ताजनगरी आगरा पहुंची और भाजपा के केंद्रीय चुनाव कार्यालय पत्रकार वार्ता कर मुखातिव हुई,इस दौरान राजलक्ष्मी ने बताया कि वोट फॉर नेशन वोट फॉर मोदी के नारे को लेकर मदुरई से यात्रा की शुरुआत की है , करीब 61 दिन पूरे होने पर आज आगरा पहुंची है , इस दौरान उन्होंने करीब 21 हजार किलोमीटर की यात्रा तय कर ली है । कुल 21000 किलोमीटर की यात्रा तय की है, राजलक्ष्मी ने कहा कि वोट फॉर नेशन वोट फॉर मोदी का नारा लेकर दक्षिण भारत से निकली हूं और मोदी जी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाने का लक्ष्य लेकर लोगों के बीच जा रही हू , लोगों का बहुत सहयोग मिल रहा है और इस बार भाजपा 400 पार करेगी , एक बार फिर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनेंगे , लोग मोदी जी से जुड़ते जा रहे हैं , जहा भी में जा रही हु वहां देख रही हूं कि लोगों का जुड़ाव प्रधानमंत्री मोदी से है और तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनने जा रहे हैं