ई-कामर्स साइट बना करोड़ों ठगने वाले दो नाइजीरियन ठगो को किया गिरफ्तार
आगरा थाना हरीपर्वत में आलू व्यापारी राजीव पालीवाल ने जनवरी में आठ लाख रुपये की साइबर ठगी का मुकदमा दर्ज कराया था।तभी से पुलिस इन ठगो को गिरफ्तार करने में जुटी थी ,
पूरा मामला
दोनो ठग ई-कामर्स साइट बना प्रोडक्ट डिलीवर करने के लिए पैसे लेते थे। व्यापारी ने आलू के लिए जूट बैग मंगाने का आठ लाख रुपये का आर्डर दिया था। साइबर टीम ने ई कामर्स साइट के आइपी एड्रेस के माध्यम से दोनो नाईजीरियन अकुम्बे बोमा और माइकल बूनवी नमक दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, दोनों नाईजीरिया से भारत में शिक्षा करने के नाम पर वीजा प्राप्त कर नोएडा में तीन साल से रह रहे थे। दोनों अभियुक्तों ने फ्राड करने वाली ई कामर्स साइट के माध्यम से प्रोडक्ट बुकिंग के नाम पर करोड़ों रुपये ठगे हैं।फिलहाल पुलिस कानूनी कार्यवाही में जुटी हुई है ,