कुत्ता बना हत्या की वजह,कुत्ते को बुलाया थाने ,भेजा शेल्टर होम

7
4

आगरा में एक हत्या की वजह कुत्ता बन गया जिस कारण कुत्ते को पशु चिकित्साधिकारी की मदद से थाने लाया गया ,जहां से कुत्ते को शेल्टर होम भिजवा दिया गया,

पूरा मामला
आगरा के थाना न्यू आगरा क्षेत्र के नगला हवेली में विगत दो दिन पहले 32 वर्षीय जैकी बघेल को 15 दिन पहले पड़ोस के रहने वाले राकेश के पालतू कुत्ते ने काट लिया था,इस पर दोनो के बीच विवाद हुआ राकेश से कहा गया की ये पालतू कुत्ता है उसे बांधकर रखा जाय,31 मार्च को जैकी बघेल जब शाम को फिर घर आया तो राकेश के कुत्ते ने झपट्टा मारा लेकिन वह बच गया इसको लेकर फिर से विवाद हो गया ,राकेश के परिजन निकल आए देखते ही देखते दोनो तरफ से मारपीट होने लगी इसी दौरान राकेश के साथ अंशू और वॉक्सर भी आ गए ,जैकी बघेल को लोहे की सरिया से पीटा गया परिजन जैकी को अस्पताल ले गया जहा डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया ,इस घटना के बाद राकेश और उसके साथ फरार हो गए ,घटना के बाद परिजनों ने जैकी के शव को थाने के बाहर जमकर हंगामा भी काटा था क्षेत्र में तनाव को देखते पीएसी भी तैनात की गई ,पुलिस ने इस मामले में परिजनों के द्वारा दी गई तहरीर पर 7 लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है, पुलिस ने अब तक 5 लोगो को पकड़ जेल भेज दिया है ,