आगरा थाना हरी पर्वत पुलिस और एसओजी के बीच केमिकल व्यापारी के यहां हुई डकैती हत्या के मामले में मुख्य सरगना कासिम के बीच मुठभेड़ हो गई जिसमे कासिम के पैर में गोली लगी है ,पुलिस अब तक तीन बदमाशो को गिरफ्तार कर चुकी है तीन अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है ,
दरसल विगत कुछ दिन पहले थाना हरी पर्वत क्षेत्र में विजय नगर चौकी से महज कुछ दूरी पर दिनदहाड़े केमिकल व्यापारी के यहां डकैती की घटना को अंजाम दिया गया जिसमे विरोध करने पर केमिकल व्यापारी दिलीप गुप्ता की हत्या कर दी गई थी ,पुलिसंके लिए ये बड़ी चुनौती थी तभी से पुलिस की कई टीमें इन्हे पकड़ने में जुटी हुई थी,पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे सीसीटीवी के माध्यम से सभी बदमाश चिन्हित कर लिए गए ,जानकारी मिली की केमिकल व्यापारी के यहां लोकेश नाम का एक युवक नोकरी करता था बो भी इस घटना में शामिल था ,उसने अपने साथी कासिम को जानकारी दी की जहां बो काम करता है बहा बड़ा केश होने की संभावना है बस कासिम ने डकैती डालने की प्लानिंग बना डाली ,कासिम ने अपने साथ भोला ,अंशू ठाकुर,राजू कुशवाह, शालिव लोकेश साथ योजना बनाई,
सबसे पहले पुलिस ने राजू कुशवाह को सीसीटीवी के आधार पर आईएसबीटी से मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया पूछताछ में पता चला की भोला और एक साथी ने घर के बाहर घटना के वक्त देखभाल की थी कोई आ न जाए ,बंकी साथियों ने घटना को अंजाम दिया ,
फिलहाल पुलिस मुख्य सरगना कासिम ,रेकी करने वाले भोला और राजू कुशवाह को गिरफ्तार कर चुकी है ,लेकिन इस घटना में शामिल लोकेश ,अंशू ठाकुर और शालिव अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है ,पुलिस इन्हे भी पकड़ने की फिराक में ,पुलिस ने पकड़े गए मुख्य सरगना कासिम के कब्जे से एक बुलेट मोटर साइकिल एक तमंचा,लूटी गई 3650 रुपए की नगदी बरामद की है