थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के अंतर्गत एक महिला का संदिग्ध परिस्थितियों में किसी ने गला काट दिया, बताया गया है कि महिला अपने छत पर बने बाथरूम में नहाने गई हुई थी, जब वह बाथरुम से बाहर निकली तो किसी ने पीछे से उसका गला काट दिया, जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई,
महिला के चिल्लाने की आवाज जब परिजनों ने सुनी परिजन भी छत पर पहुंच गए और आसपास के लोग भी एकत्रित हो गए, घायल महिला को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां चिकित्सकों के द्वारा इलाज जारी है,
पूरे घटनाक्रम की जानकारी पुलिस को दी गई है, पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है और यह तो जांच के बाद ही सामने आएगा कि आखिर महिला का गला किसने काटा है।