आगरा में तीसरे चरण में दोनों लोकसभा सीटों के लिए मतदान शुरू हो गया है, सुबह 7 बजे से ही मतदान केंद्रों पर लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है। दोनों ही लोकसभा सीटों पर 20 प्रत्याशियों की किस्मत दाव पर लगी हुई है। वहीं प्रशासन की ओर से भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। चप्पे चप्पे पर जवानों की तैनाती की गई है।
थाना बसई जगनेर के द्वारा मतदान वाले दिन पोलिंग बूथ पर चुनाव ड्यूटी में लगे मतदान कर्मियों को पौष्टिक नाश्ते का इंतजाम किया गया है, जिसमें मतदान कर्मियों को चना, नींबू व फल आदि पौष्टिक रास्ता दिया गया, आगरा में इन दोनों भीषण गर्मी से लोगों के हाल बेहाल है, इसी को ध्यान में रखते हुए मतदान कर्मियों को पौष्टिक नाश्ता दिया गया है।