पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के द्वारा ओबीसी आरक्षण कोटा में मुसलमानों को शामिल किया जा रहा है, इसको लेकर उन्होंने हाईकोर्ट में भी अर्जी लगाई थी लेकिन, हाई कोर्ट के द्वारा ममता बनर्जी को फटकार लगा दी गई थी इसी को लेकर भारतीय जनता पार्टी के पिछड़ा वर्ग मोर्चा के कार्यकर्ताओं में आक्रोश का माहौल है, भाजपा पिछड़ा वर्ग के कार्यकर्ता का एकत्रित हुए और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला फूंका है, और ममता बनर्जी मुर्दाबाद व ममता बनर्जी हाय हाय के नारे भी लगाए हैं।
भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के कार्यकर्ताओं का कहना है कि ममता बनर्जी सिर्फ वोट बैंक की राजनीति कर रही है, ओबीसी वर्ग के आरक्षण को विशेष समुदाय में देकर तुष्टिकरण करना चाहती हैं। साथ ही कार्यकर्ताओं का कहना है कि इसका ममता बनर्जी को आने वाले लोकसभा चुनाव में हर्जाना देना होगा और उन्हें पश्चिम बंगाल में लोकसभा की एक भी सीट से हाथ धोना पड़ेगा।