आगरा में पीएम मोदी की जनसभा को लेकर सीएम योगी मंच पर कर रहे इंतजार। राज नेताओं का मंच पे लगा जमावड़ा।
आगरा के कोठी मीना बाजार मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इसी के लिए आगरा में वरिष्ठ राजनीतिक नेताओं का जमावड़ा लगा हुआ है। सूबे के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करीब 12:00 बजे ही मंच पर पहुंच गए हैं। वही पीएम मोदी की अगवानी करेंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ-साथ आगरा की दोनों ही लोकसभा सीटों की प्रत्याशी राजकुमार चाहर एवं एसपी सिंह बघेल भी मंच पर मौजूद है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोनों ही प्रत्याशियों के समर्थन में कोठी मीना बाजार मैदान में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।
प्रधानमंत्री की कोठी मीना बाजार में जनसभा को लेकर प्रशासन की ओर से भी कड़े इंतजाम किए गए हैं। और सुरक्षा को लेकर भी चप्पे चप्पे पर नजर रखी जा रही है। अपने नेता को देखने के लिए दूर दराज से लोग कोठी मीना बाजार मैदान पहुंचे हैं। और पीएम मोदी के आने का इंतजार कर रहे हैं।