कॉलोनी वासियों ने लगाए मतदान बहिष्कार के बैनर,
लोकसभा चुनावों का बिगुल बज चुका है। और राजनीतिक पार्टियाँ ज़ोर शोर के साथ चुनाव प्रचार में जुट गयी। शीर्ष नेत्रत्व से लेकर क्षेत्रीय कार्यकर्ता तक अपनी पार्टी के प्रचार प्रसार में एड़ी से चोटी तक का ज़ोर लगा रहा है।
एक तरफ़ पी एम मोदी कह रहे है कि पहले मतदान फिर जलपान लेकिन कहीं कहीं प्रत्याशियों को विरोध का भी सामना करना पड़ रहा है, लेकिन कॉलोनी की जनता ने मतदान की बहिष्कार कर दिया है। आगरा लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड 55 गोपाल धाम नगला बिहारी के लोगों में आक्रोश व्याप्त है। कॉलोनी की जनता का कहना है, कि चुनाव के दौरान प्रत्याशी और सभी राजनीतिक पार्टियाँ वोट को लेकर प्रलोभन देती हैं,
चुनाव जीतने के बाद वह जनता के पास आते तक नहीं, इसी को लेकर वार्ड 55 गोपाल धाम नगला बिहारी की जनता ने कॉलोनी में मतदान बहिष्कार के बैनर लगाए हैं। और बैनर में लिखा है पहले समाधान बाद में वोट विकास करो वोट लो, इस दौरान सभी कॉलोनी एकत्रित हुए और आक्रोश व्यक्त किया है।