आगरा जैतपुर क्षेत्र में जंगल में लगी भीषण आग,जंगल की आग खेत तक पहुंची,दमकल की गाड़ियां पहुंची मौके पर,
आगरा जैतपुर क्षेत्र के कछपुरा गांव के पास जंगल में भीषण आग लग गई आग इतनी बिकराल थी की आग जंगल के पास खेतो में भी लग गई ,किसान के गेंहू की फसल भी आग की चपेट में आ गई,करीब दो बीघा फसल जलकर खाक हो गई ,आनन फानन में इसकी सूचना दमकल को दी गई मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने पहले जंगल में लगी आग पर काबू पाया किसान के खेत में लगी आग भी बिकराल रूप धारण कर गई बमुश्किल दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया ,
गर्मी अधिक होने के कारण आग लगने की घटना लगातार हो रही है ,प्रशासन पहले ही एडवाइजरी जारी कर चुका है की खेत में जो बिजली के तार झूल रहे है उसकी सूचना तत्काल विद्युत विभाग को दी जाय,सूखी फसल के पास धूम्रपान न करे