छोटी काशी कहे जाने वाले तीर्थ धाम बटेश्वर में चार दोस्त पूजा अर्चना करने के लिए आए हुए थे, इस दौरान पूजा अर्चना करने से पहले वह यमुना नदी में स्नान करने के लिए चले गए, स्नान करने के दौरान चारों ही पानी में थोड़ा आगे चले गए, जिससे वह गहरे पानी में डूबने लगे, युवकों के चीखने व चिल्लाने की आवाजें स्थानीय गोताखोरों ने सुनी, स्थानीय गोताखोरों ने तत्परता दिखाते हुए पानी में डूबे हुए चार युवकों में से तीन युवकों को बाहर निकाल लिया, लेकिन एक युवक गहरे पानी में लापता हो गया।
जानकारी के अनुसार यह चारों युवक मैनपुरी के रहने वाले बताए गए हैं, और पूजा अर्चना के लिए यह तीर्थ धाम बटेश्वर में आए हुए थे, इस दौरान यह हादसा हो गया। गहरे पानी में लापता हुए एक युवक की तलाश जारी है, घटना की सूचना इलाका पुलिस को दी गई, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पुलिस ने नाव संचालकों के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया, गोताखोरों की तत्परता से समय रहते हुए तीन युवकों को सकुशल यमुना नदी से बाहर निकाल लिया गया, लेकिन इनका एक दोस्त गहरे पानी में कहीं लापता हो गया, जिसकी खोजबीन के प्रयास लगातार जारी है। इन चारों के परिजनों को भी घटना की सूचना दी गयी है। घटना के बारे में परिजनों को पता चला तो परिजनों में हड़कम्प मचा हुआ, और सभी ने मौक़े का रुख़ किया।