ऑटो की टक्कर से मासूम बच्ची की मौत हो गई तो वही एक महिला घायल हो गई, मासूम बच्ची की उम्र डेढ़ वर्ष बताई गई है, गंभीर घायल महिला को इलाज के लिए सीएचसी पर भेजा गया है जहां पर उसका इलाज जारी है।
पूरी घटना थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत जरार चौराहे की है जहां पर एक महिला मासूम बच्ची को लेकर पैदल जा रही थी तभी पीछे से आ रहे ऑटो ने उसमें टक्कर मार दी, मौके पर अफरा तफरी का माहौल हो गया, घटना में मासूम बच्ची की मौत हो गई और महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों की मदद से महिला को इलाज के लिए सीएचसी केंद्र पर भर्ती कराया है, चिकित्सकों ने घायल महिला का इलाज किया जा रहा है, वहीं बच्ची की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।