चुनाव की गोपनीयता भंग करने पर लोकसभा प्रत्याशी पर हुआ मुकदमा दर्ज,

आगरा की दोनों ही लोकसभा सीटों पर तीसरे चरण का मतदान संपन्न हो गया है, इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें लोकसभा प्रत्याशी ने वोट डालने का वीडियो बनाकर वायरल किया था।

दरअसल पूरा मामला फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट का है, जहां फतेहपुर सीकरी से मौजूदा विधायक चौधरी बाबूलाल के पुत्र रामेश्वर चौधरी निर्दलीय लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं। और सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल किया गया था, जिसमें प्रत्याशी के निशान चारपाई के आगे का बटन दबाते हुए दिखाया गया था। साथ ही लिखा गया था, कि जीतेगी चारपाई जीतेगा फतेहपुर सीकरी। और वीवी पैड मशीन में चारपाई का पर्ची का फोटो भी दिखाया गया है।

यह चुनाव की गोपनीयता भंग करना है, फ्लाइंग स्क्वायड टीम के दरोगा ने तहरीर दी है, मतदान की गोपनीयता भंग करने का आरोप लगाया है, डीसीपी पश्चिमी सोनम कुमार ने बताया है कि मतदान केंद्र के अंदर मोबाइल ले जाना प्रतिबंधित था, बावजूद इसके मोबाइल अंदर ले जाया गया। फ्लाइंग स्क्वॉड टीम के दरोगा की तहरीर के आधार पर थाना अछनेरा में लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 128 में केस दर्ज किया गया है, मामले की कार्यवाही की जा रही है।