थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला सुनरट्टी का एक मामला सामने आया है। जिसमें कुछ दबंगों ने एक युवक पर हमला बोल दिया, दबंगों युवक की डंडों से जमकर पिटाई की एवं धारदार हथियार से भी हमला करने का आरोप लगाया गया है। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, घायल युवक ने बताया है कि दबंगों ने युवक को बहाने से घर से बाहर बुलाया और फिर सिर में धारदार हथियार मार दिया।
दबंगों के हमले से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, घायल अवस्था में युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, और पुलिस से शिकायत की गई है, शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, और फरार आरोपियों की धर पकड़ के प्रयास भी जारी हैं।