थाना सदर क्षेत्र के अंतर्गत लालनाथ समाधि मठ के मठाधीश की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी, जिनके शव को मठ पर रहने वाले लोगों के द्वारा समाधि दे दी गई थी, अनहोनी की आशंका के चलते परिजनों के द्वारा एडिशनल कमिश्नर केशव कुमार चौधरी से इस मामले को अवगत कराया गया, और परिजनों ने कहा कि मठाधीश योगी चैतन्य की हत्या की गई है, हत्या की आशंका के चलते एडिशनल कमिश्नर केशव कुमार चौधरी के द्वारा योगी मठाधीश योगी चैतन्यनाथ की शव को समाधि से बाहर निकालने के आदेश दिए गए थे।
बीते दिनों पुलिस के द्वारा समाधि से शव को निकलवाया गया था और मठाधीश के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया था, अब पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं, पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के अनुसार चैतन्य नाथ के सिर में गंभीर चोटों के निशान पाए गए हैं, और अत्यधिक खून बह जाने की वजह से उनकी मौत हुई है, पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में हुए खुलासों के बाद मामले में तूल पकड़ लिया है, वहीं पुलिस के द्वारा कहा गया है की तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जाएगी।