आगरा ट्रैफिक पुलिस लगातार मानवता की मिसाल पेश कर रही हैं। जिसमें आगरा ट्रैफिक में तैनात सिपाही ने बुजुर्ग को इलाज के लिए सहायता राशि प्रदान की है, दरअसल वकील नाम के बुजुर्ग पर इलाज के लिए पैसे नहीं थे, इसकी जानकारी ट्रैफिक पुलिस में तैनात सिपाही को हुई, तो सिपाही ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए ₹5000 की सहायता राशि बुजुर्ग को प्रदान की है।
इलाज के लिए पैसे ना होने की वजह से बुजुर्ग दर-दर की ठोकरें खा रहा था, बताया गया है कि बुजुर्ग की किडनी खराब है, और उसे इलाज की सख्त जरूरत है। बीमार बुजुर्ग थाना ट्रांस यमुना के शाहदरा के रहने वाले हैं। बीमार बुजुर्ग की आगरा ट्रैफिक में तैनात सिपाही ने फरिश्ता बनकर मदद की है।
राजीव कुमार आगरा की ट्रैफिक पुलिस में मीडिया सेल इंचार्ज के तौर पर तैनात हैं, राजीव कुमार जैसे कर्मठ सिपाहियों की वजह से आगरा पुलिस का मान बढ़ रहा है। बीमार बुजुर्ग को सहायता राशि देकर सिपाही ने सराहनीय कार्य किया है। बीमार बुजुर्ग ने सिपाही राजीव कुमार को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया है।