आगरा में फांसी के फंदे से लटका मिला बुजुर्ग का शव
थाना फतेहपुर सीकरी के गांव खेड़ा जाट में एक बुजुर्ग का सब फांसी के फंदे से लटका मिला है सबके मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई दरअसल परिवारीजनों के द्वारा बताया गया है कि बुजुर्ग रात्रि में खाना खाकर सोए थे। परिजनों का कहना है कि जब वह सुबह उठकर खेतों की तरफ जा रहे थे तभी बुजुर्ग का शव पेड़ से लटका देखा। परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
जानकारी के अनुसार करीब 2 वर्ष पहले बुजुर्ग के बेटे और बहू ने भी आत्महत्या को गले लगा लिया था। मृतक बुजुर्ग की पहचान हिम्मत सिंह उम्र 55 वर्ष निवासी खेड़ा जाट के रूप में हुई है। घटना की सूचना इलाका पुलिस को दी गई।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस ने आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जांच में जो भी तथ्य सामने निकल कर आएंगे, उस हिसाब से कार्यवाही की जाएगी।