शिल्पग्राम पार्किंग के बाहर लाइसेंस गाइड और अवैध गाइड (लपके) आमने-सामने आ गए, इस दौरान जमकर लात घूंसे चले, पर्यटकों के सामने ही गाइडों में जोरदार मारपीट हुई, पर्यटक को घुमाने को लेकर विवाद हुआ था, वही विवाद इतना बढ़ गया कि पर्यटकों के सामने ही लाइसेंस गाइड और अवैध गाइड (लपके) भिड़ गए।
इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, ताज सुरक्षा पुलिस की लाख कोशिशें के बाद भी लपकों का आतंक जारी है, ताज सुरक्षा पुलिस के द्वारा लपकों पर प्रभावी रोकथाम लगाने के लिए कड़े कदम उठाए गए हैं, बावजूद इसके लपका गिरी के मामले आए दिन सामने आते हैं।