दंगल कुश्ती के बीच पहलवानों में चले लात घूंसे
आगरा के खंदौली क्षेत्र के गांव सैमरा में बीते कई वर्षों से ऐतिहासिक दंगल का आयोजन किया जाता रहा है, 2 दिन चलने वाले ऐतिहासिक दंगल में देश के बड़े-बड़े पहलवान हिस्सा लेने आते हैं। और अपने दाव पेच दिखाते हैं। इसी के बीच दंगल के दूसरे दिन कई पहलवानों ने अपनी कला का प्रदर्शन दिखाते हुए विजय प्राप्त की है।
मेला कमेटी की ओर से आखिरी कुश्ती पर 2 लाख 51 हजार का इनाम रखा गया था, आखिरी कुश्ती हरकेश पहलवान और रामेश्वर पहलवान के बीच चल रही थी, कुश्ती के बीच में दोनों ही पहलवानों में बहस हो गई। और लात घूंसे चलने लगे। इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।
वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है। कि पहलवानों के दाव पेच की जगह लात घूंसे चलने लगे। इस दौरान मेला कमेटी की ओर से कुश्ती को निरस्त कर दिया गया। और मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स पहुंच गया।