व्यक्ति के साथ हुआ साइबर फ्रॉड, पुलिस ने लौटाई मुस्कान
लोगों के साथ फ्रॉड एक आम बात हो गई है, साइबर ठग इतने शातिर हो गए है कि नए नए तरीकों से लोगों लूटने का काम रहे है। लेकिन आगरा पुलिस का एक सराहनीय कार्य सामने आया है, जिसमें एक व्यक्ति के साथ साइबर ठगों के द्वारा फ्रॉड किया गया था, पीड़ित व्यक्ति ने इसकी सूचना थाना साइबर क्राइम को दी, पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए फ्रॉड की गई रकम को वापस करवाया है।
दरअसल रोहता निवासी सोमबीर सिंह ने थाना साइबर क्राइम पर सूचना दी थी कि उनके साथ साइबर ठगों के द्वारा शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट कर मोटा मुनाफा कमाने का लालच देकर धोखाधड़ी कर ली गई है, तथा साइबर ठगों के द्वारा बताए गए भिन्न-भिन्न बैंक खातों में 670000 रुपए जमा करवा लिए गए हैं।
आगरा के साइबर क्राइम थाना पुलिस टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई की गई, तथा शिकायतकर्ता की संपूर्ण धनराशि 6 लाख 70000 रुपए उनके खाते में वापस करेंगे वहीं शिकायतकर्ता द्वारा रुपए वापस प्राप्त होने पर शिकायतकर्ता तथा उनके पारिवारीजनों के द्वारा आगरा पुलिस की कार्यवाही की प्रशंसा की गई है और धन्यवाद दिया गया है।