आगरा में तीसरे चरण के चुनाव सकुशल संपन्न हो चुके हैं, आगरा लोकसभा सुरक्षित सीट से प्रत्याशी एवं केंद्रीय राज्य मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल अपने आवास पर पहुंचे और जनता दरबार लगाया, इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए फरियादियों की समस्याएं सुनी एवं संबंधित अधिकारियों को पत्र लिखकर समस्याओं के तत्काल निराकरण के लिए निर्देशित किया,
एसपी सिंह बघेल ने बताया है कि अपने पास आए फरियादी का काम कर देना मेरी नैतिक जिम्मेदारी है, और यह मेरा 5 साल हमेशा चलने वाला कार्य है, जिसे मैं आज ही आरंभ कर दिया, साथ ही प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल ने बताया है कि पार्टी ने जो दायित्व दिया है, महाराष्ट्र सहित अन्य प्रदेशों में मेरी सभाएं लगी है, मोदी जी के निर्देशन में पार्टी के लिए अन्य प्रत्याशियों को जीताने और एनडीए गठबंधन की मजबूत सरकार बनाने के लिए सभी निरंतर जुटे हुए हैं।
प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल ने कहा के विपक्ष का सूपड़ा साफ निश्चित है, और आगरा लोकसभा एक बड़े मार्जिन से भाजपा जीतने जा रही है। देश में मोदी जी के काम की बदौलत हर वर्ग का पूरा आशीर्वाद भाजपा प्रत्याशियों को हर चरण में मिल रहा है।