थाना हरी पर्वत क्षेत्र के अंतर्गत संजय पैलेस स्थित कपड़े के शोरूम में अचानक से आग लग गई, आग लगने से आसपास के क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल हो गया, और लोगों में चीख पुकार मच गई, आग लगने की सूचना फायर विभाग को दी गई, फायर विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई, और आग पर काबू पाने के प्रयास में जुट गईं, सीएफओ खुद मौके पर हैं।
बताया गया है कि संजय पैलेस में फायर स्टेशन के ठीक सामने पूरन चंद एंड संस के नाम से कपड़ों का शोरूम है, जिसमें अचानक से आग लग गई, शोरूम में काम करने वाले कर्मचारी चिल्लाते हुए बाहर की तरफ भागने लगे, फायर विभाग के द्वारा आग पर काबू पाने के प्रयास जारी हैं।