मामला जयपुर मार्ग के नानपुर गांव के पास का है, जिसमें तीन युवकों के द्वारा तोते के नन्हे परिंदों को कैद किया जा रहा था। घटना की जानकारी पुलिस को हुई तो पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर कार्रवाई करते हुए नन्हे परिंदों को कैद होने से बचाया है, और तोते के बच्चों को पकड़ते हुए तीन युवकों को धरदबोचा है।
किरावली पुलिस के द्वारा किए गए सराहनीय कार्य की प्रशंसा की जा रही है, किरावली पुलिस ने तोते के नन्हे परिंदों को वापस घोंसले में रखवाया है, और तीनों युवकों को गिरफ्तार किया है, पुलिस ने इनके पास से 6 तोते के बच्चे बरामद किए हैं। इस पूरे मामले का वीडियो भी सामने आया है।