आगरा के फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है। ऐसे में फतेहपुर सीकरी से बीजेपी के विधायक चौधरी बाबूलाल के बेटे चौधरी रामेश्वर ने फतेहपुर सीकरी लोकसभा से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन किया है जबकि चौधरी बाबूलाल भारतीय जनता पार्टी के मौजूदा विधायक हैं फिर भी उनके बेटे चौधरी रामेश्वर ने फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी नामांकन किया है।
को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने पार्टी विरोधी गतिविधि पाए जाने को लेकर यह बड़ा फैसला लिया है। जिसमे लिखा है कि आपके (रामेश्वर चौधरी) निर्दलीय चुनाव लड़ने व प्रचार प्रसार करने की शिकायत जिला एवं क्षेत्र के द्वारा प्राप्त हुई है। संगठन की मर्यादा के प्रतिकूल आचरण के कारण सम्यक विचारोंपरांत आपको पार्टी से निष्कासित किया जाता है।