आगरा में अवैध शराब की फैक्ट्री का आबकारी विभाग व पुलिस ने किया भंडाफोड़,

आगरा पुलिस और आबकारी विभाग ने संयुक्त रूप से बड़ी कार्यवाही करते हुए अवैध शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। दरअसल पूरा मामला थाना ताजगंज क्षेत्र का है, जिसमें रिफिलिंग का खेल चल रहा था, और नामी ब्रांड की बोतलों में अवैध शराब को भरा जा रहा था।

बताया गया है, कि ग्राहकों की डिमांड पर माल को तैयार किया जाता था, और शराब की खेत पहुंचाई जाती थी, पुलिस और आबकारी विभाग ने संयुक्त रूप से कार्यवाही की है। जिसमें दिलीप शिवहरे नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है। और अवैध शराब के धंधे में कौन-कौन लोग शामिल हैं, इसके लिए गिरफ्तार हुए व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस ने बड़ी मात्रा में शराब, शराब बनाने का समान, खाली बोतल, ढक्कन आदि बरामद किए है।