आगरा थाना ताजगंज क्षेत्र के अंतर्गत रामनगर एकता चौकी क्षेत्र का मामला सामने आया है। जिसमें बताया गया है कि एक युवक की चाकुओं से गोद कर हत्या कर दी गई, बताया गया है कि युवक का नाम विश्वदीप यादव है।
दरअसल पूरा मामला पैसों के लेनदेन को लेकर शुरू हुआ, जिसमें विवाद हो गया विवाद इतना बढ़ गया, कि युवक को चाकुओं से गोद दिया गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया, आनन फानन में इलाज के लिए घायल युवक को अस्पताल में भर्ती किया गया जहां इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया इस घटना से युवक के परिजनों में चीख पुकार मच गई।
घटना की सूचना इलाका पुलिस को दी गई है, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दिया है, वहीं तीन युवकों पर चाकुओं से गोदने का आरोप लगाया गया है।
एसीपी सदर ने बताया है, कि व्यक्ति की मौत अत्यधिक खून बहने से प्रतीत हो रही है, वही मामले के हर पहलू पर बारीकी से जांच की जा रही है।