आगरा थाना नाई की मंडी इलाके में युवती से निकाह के बाद हलाला और तीन बार तलाक बोलकर घर से पत्नी को निकालने का मामला सामने आया है,इसकी शिकायत पुलिस से की गई,पुलिस ने पति समेत छह पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
थाना नाई की मंडी क्षेत्र की विवाहिता ने जानकारी दी कि उसका निकाह 19 अक्टूबर 2020 को शाहगंज क्षेत्र के न्यू खास पुरा के रहने वाले युवक से हुआ था। शादी की पहली रात ही पति ने किसी और महिला से प्रेम की बात कहकर जबरन निकाह कराने की जानकारी पत्नी को दी, इसके बाद उसे प्रताड़ित कर भूखा प्यासा रखा जाने लगा। अक्टूबर 2022 को बेटी पैदा हुई ,उसके बाद उसे ज्यादा प्रताड़ना दी जाने लगी। सास ससुर ने कहा की बेटे को पसंद नही है ये कहकर उसे मायके भेज दिया,
विवाहिता ने बताया कि मायके भेजने के बाद उसे ससुराल से कोई लेने नहीं आया,लेकिन उसे अपना परिवार बचाना था इसलिए वो खुद ससुराल चली गई।ससुराल आने पर जेठ,देवर,ससुर ने कहा कि इतने दिन मायके में रहने के कारण निकाह खारिज हो गया शरीयत के मुताबिक अब पति के साथ रहने के लिए पहले देवर के साथ हलाला करना पड़ेगा।
विवाहिता ने हलाला का विरोध किया तो ससुरालियों ने बुरी तरह पीटा जिसमे विवाहिता एक कान फट गया जिससे उसे सुनाई देना बंद हो गया। इसी बीच ससुराल पक्ष उसे दवा दिलाने के बहाने नाई की मंडी लेकर आए। उसे छोड़ कर जाने लगे तो उसने साथ ले जाने की गुहार लगाई। इसपर सबने मिलकर उसको बीच सड़क बुरी तरह पीट दिया। फिलहाल थाना नाई की मंडी में पुलिस आयुक्त के आदेश पर मुकद्दमा दर्ज कर लिया गया है ,मामले में जांच पड़ताल शुरू हो गई है ,