आगरा में बीते दिनों में आग लगने के कई मामले सामने आए हैं, अब एक ऐसा ही मामला थाना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत जामा मस्जिद के पास का सामने आया है, जिसमें एक कपड़ों के गोदाम में अचानक से भीषण आग लग गई, आग लगने से आसपास के क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल हो गया और मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई,
आग लगने की सूचना दमकल विभाग व इलाका पुलिस को दी गई, दोनों ही टीमों ने तत्परता दिखाते हुए मौके कर रुख किया और आग बुझाने के प्रयासों में जुट गई, देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, कड़ी मशक्कत के बाद दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया, आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट होने की वजह से आग लगी होगी, और आग लगने से सारा सामान जलकर राख हो गया, कितना नुकसान हुआ है इसका आकलन किया जा रहा है,