भाजपा नेता के साथ मारपीट और लूट की घटना ,पुलिस ने किया मुकद्दमा दर्ज,मोबाइल और चेन लूटी,मोबाइल मिला,
आगरा थाना खंदौली क्षेत्र तहसील एत्मादपुर के गांव बैलोठ के पास भाजपा नेता और उनके परिजन के साथ कार और पल्सर सवारों ने ओवरटेक करके गाड़ी रुकवाने के बाद हमला कर दिया,बाइक सवारों ने हथियारों के बल पर मारपीट करके चेन लूटी ली,पीड़ित भाजपा नेता मनवीर चौहान ने थाना खंदौली में डकैती का मुकदमा दर्ज कराया है ,भाजपा के एत्मादपुर विधानसभा संयोजक मनवीर सिंह चौहान के छोटे भाई जितेंद्र सिंह चौहान ने बताया की वह अपने बड़े भाई मनवीर चौहान और भतीजे विष्णु प्रताप सिंह चौहान के साथ अपनी गाड़ी में सवार होकर गांव नहर्रा जा रहे थे। रास्ते में वैलोठ के समीप पीछे से आ रही एक अन्य गाड़ी में सवार 4 लोगों और पल्सर पर सवार दो लोगों ने वारदात को अंजाम दिया है ,हालांकि बाद में मोबाइल मिल गया।फिलहाल पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है ,