आगरा के बाह में हुई युवक की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा पुलिस के शिकंजे में आरोपी
थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत गांव भाऊपुरा में बीते दिनों सड़क किनारे एक युवक का शव मिला था। जिसकी पहचान सुनील कुमार के रूप में हुई थी। इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया था वहीं थाना बाह पुलिस को तहरीर दी गई है, जिसमें पांच लोगों के नाम से मुकदमा दर्ज कराया है।
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है, पुलिस ने इसे फरैरा तिराहे से गिरफ्तार किया है। और इसके कब्जे से एक फोन, एक आधार कार्ड, 70 रूपये बरामद किए हैं। एवं अन्य सामान भी बरामद किया है।
इस मामले में एसीपी बाह ने घटना का खुलासा करते हुए बताया है कि मृतक व्यक्ति के परिवार के द्वारा पांच नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। इनमें से पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।