आगरा में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। जिसमें जच्चा बच्चा की मौत हो गई। मामला थाना ट्रांस यमुना क्षेत्र स्थित ताज हॉस्पिटल का है। जहां एक महिला को डिलीवरी के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। और इलाज करने के दौरान जच्चा और बच्चा की मौत हो गई, इससे परिजनों में कोहराम मच गया, वहीं अस्पताल पर भी लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई।
परिजनों के द्वारा चिकित्सकों पर कई तरह के आरोप लगाए गए हैं। परिजनों का कहना है कि चिकित्सकों ने इलाज करने के दौरान लापरवाही बरती है। इस वजह से यह पूरा घटनाक्रम गठित हुआ है, साथ ही परिजनों ने अस्पताल के सामने डेड बॉडी को रखकर जमकर हंगामा काटा।
घटना की सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस ने मामले को समझ जाकर शांत कराया और जच्चा और बच्चा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सुरक्षा की दृष्टि से अस्पताल पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स की मौजूदगी है।
पूरा मामला थाना ट्रांस यमुना क्षेत्र के ताज हॉस्पिटल का है।